कहते हैं इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते। तमन्ना भाटिया के मामले में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। अब तक तो तमन्ना और विजय वर्मा चोरी-चोरी, चुपके-चुपके मिलते थे, लेकिन जब से मीडिया को दोनों के अफेयर की बात पता चली है तभी से दोनों खुल्लमखुल्ला एक-साथ नजर आने लगे हैं। दरअसल, हाल ही में ये रुमर्ड कपल मुंबई में हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया है, जिसकी कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में तमन्ना काफी ब्लश करती हुई दिखाई दी। दोनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों को पैपराजी ने अपने वैâमरे में वैâप्चर कर लिया। दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में दिखे। तस्वीरों में दोनों वैâजुअल आउटफिट में नजर आए। वैसे दोनों की ये रोमांटिक तस्वीरें उनके प्यार की गवाही दे रही हैं।