मुख्यपृष्ठग्लैमरभारी पड़ी दीवानगी

भारी पड़ी दीवानगी

एक्टर विजय वर्मा के साथ अफेयर की चर्चा हो या `कावाला’ गाने की, तमन्ना भाटिया हर बार लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं। वैसे एक्ट्रेस के तो लाखों दीवाने हैं, जो उन्हें बेहद चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी पैंâस की दीवानगी सितारों पर भारी पड़ जाती है। दरअसल, हाल ही में तमन्ना केरल में एक इवेंट में गई थीं, जहां पर एक्ट्रेस साड़ी के साथ हैवी टेंपल ज्वैलरी पहने नजर आईं। एक्ट्रेस इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं। इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस जैसे ही इवेंट से बाहर निकलती हैं उनके चारों ओर काफी ज्यादा सिक्योरिटी होती है। यहां तक कि उनकी सुरक्षा की खातिर बैरिकेड भी लगे होते हैं। लेकिन तमन्ना का दीवाना फैन बैरिकेड को तोड़कर एक्ट्रेस के पास जा पहुंचता है। इसके बाद वो कुछ ऐसा करता है कि सभी हैरान हो जाते हैं। एक्ट्रेस के पास जैसे ही ये दीवाना पैâन बैरिकेड तोड़कर पहुंचता है, एक्ट्रेस की टीम और खुद तमन्ना हैरान हो जाती हैं। किसी को भी समझ में नहीं आता कि अचानक ये क्या हो गया। इसके बाद ये दीवाना पैâन एक्ट्रेस का हाथ पकड़ लेता है। जैसे ही पैâन हाथ पकड़ता है वैसे ही तमन्ना के सिक्योरिटी गॉर्ड उसे वहां से हटाते हैं। लेकिन ये फैन जिद करने लगता है कि उसे एक बार तमन्ना से मिलने दें।

अन्य समाचार

पहला कदम