लेबनान में बातचीत के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हजारों पेजर्स में मंगलवार को सिलसिलेवार धमाके हुए और इनमें हिजबुल्लाह के लड़ाकों समेत १,००० से अधिक लोग घायल हुए हैं। इन धमाकों में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे सुरक्षा में अब तक की सबसे बड़ी सेंधमारी बताया है। इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह पर पेजर अटैक के बाद तोप और मिसाइलों से जबरदस्त हमले किए हैं। इन हमलों में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकाने तबाह हो गए। इसमें मजदल सेलम इलाके में हिजबुल्लाह का एक सैन्य ढांचा भी शामिल है, जहां आतंकवादियों को सक्रिय होते हुए देखा गया था।
क्या होता है पेजर?
पेजर एक वायरलेस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल रेडियो सिग्नल के जरिए छोटे संदेश भेजने/पाने के लिए किया जाता है। मोबाइल फोन के दौर से पहले इनका व्यापक रूप से इस्तेमाल होता था। आसानी से ट्रैक न होने के कारण लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह इनका इस्तेमाल करता है। लेबनान में सैकड़ों पेजर फटने से हिजबुल्लाह के कई सदस्य घायल हो गए।
`पेजर हमने नहीं बनाए’
ताइवान की गोल्ड अपोलो के फाउंडर सू चिंग-कुआंग ने कहा है कि कंपनी ने वे पेजर नहीं बनाए थे, जिनका इस्तेमाल लेबनान में विस्फोटों में किया गया था। दरअसल, एक समाचार पत्र ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह ने गोल्ड अपोलो से पेजर मंगवाए थे। लेबनान में पेजर्स में हुए सीरियल ब्लास्ट में १,००० से अधिक लोग घायल हुए हैं।
हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि लेबनान में पेजर्स में कई जगह धमाके हुए, जिनमें कम-से-कम ९ लोगों की मौत हो गई, जबकि हिजबुल्लाह के लड़ाकों समेत तकरीबन २,८०० लोग घायल हुए। पेजर्स में कथित तौर पर इजरायल ने छेड़छाड़ की थी, जिसमें बैटरी के पास विस्फोटक पदार्थ रखा गया था और इन्हें कोडेड मेसेज द्वारा ट्रिगर किया गया था।
धमाकों के वीडियो आए सामने
लेबनान में हिजबुल्लाह के सदस्यों के पेजर में हुए सिलसिलेवार धमाकों के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक वीडियो में पेजर में धमाके के बाद बाजार में अफरा-तफरी मचती दिख रही है। पिछले साल अक्टूबर में गाजा संघर्ष शुरू होने के बाद से ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और इजरायल एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं।