मुख्यपृष्ठग्लैमरसौंदर्य में छिपा दर्द

सौंदर्य में छिपा दर्द

साउथ की अभिनेत्री सामंथा प्रभु ने हिंदी के दर्शकों के बीच भी अपनी अच्छी पहचान बना ली है। मगर ये खूबसूरत अभिनेत्री पिछले कुछ समय से एक दर्द ढो रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां उनके पति से तलाक की चर्चा कर रहे हैं तो आप गलत हैं। असल में उन्हें एक बीमारी है, जिसने उनका सुख-चैन छीन रखा है। इस बीमारी का नाम मयोसाइटिस है। इसमें मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और उनमें सूजन बनी रहती है। एक समय ऐसा हुआ की ३ महीने तक सामंथा बड़ी मुश्किल से एक वक्त ही खाना खा पाती थीं। अब लोगों को इस बीमारी से जागरूक करने के लिए सामंथा ने पॉडकास्ट शुरू कर दिया है जहां वे हेल्थ अपडेट्स देती रहती हैं। सामंथा का एक ही मंत्र है कि जिस मुश्किल दौर से मैं गुजरी हूं उससे दूसरा न गुजरे इसलिए वे लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करती रहती हैं। किसी अभिनेत्री द्वारा उठाया गया यह कदम वाकई सराहनीय है।

अन्य समाचार