मुख्यपृष्ठग्लैमरछलका दीया का दर्द

छलका दीया का दर्द

आप सभी को २००१ में आई फिल्म `रहना है तेरे fिदल में’ तो याद ही होगी। तब तो उस फिल्म में मंद मुस्कान और मासूम चेहरे वाली दीया मिर्जा भी आपको याद होगी, जिसने अपनी नेचरल एक्टिंग के जरिए सभी के दिल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन दीया और आर माधवन की जोड़ी दर्शकों को खूब भाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फ्लॉप फिल्म ने दीया के हाथ से कई फिल्में छीन ली थीं। जी हां… दरअसल सालों बाद दीया ने खुद इस बात का खुलासा किया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म की असफलता के बाद अपने अनुभवों को साझा किया। एक बातचीत में दीया ने कहा, ‘हम सब बहुत दुखी थे। मुझे याद है कि मुझे कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया था। फिल्म को दर्शकों द्वारा दिए जा रहे असाधारण प्यार के कारण ही कल्ट का दर्जा मिला है। इससे मुझे यह समझने में मदद मिली कि एक ऐसी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस कितना मायने रखता है, जो वाकई लोगों से जुड़ती है। यह किसी तोहफे से कम नहीं है।’

अन्य समाचार