बच्चों के लिए माता-पिता का प्यार बेहद जरूरी होता है, लेकिन सरोगेसी के जरिए बेटे को जन्म देनेवाली एकता कपूर के मन में इस बात का अपराधबोध है कि उनके बेटे को पिता का प्यार नहीं मिल पाएगा। बिना विवाह किए सरोगेसी के जरिए बेटे को जन्म देनेवाली एकता कपूर एक बच्चे की मां हैं। एक इवेंट में एकता ने अपने इस दुख पर बात करते हुए कहा कि वो परफेक्ट मां नहीं बन पाएंगी क्योंकि परफेक्शन जैसी कोई चीज होती नहीं है। एकता कपूर ने कहा, ‘मेरे पास ऐसे बहुत से लोग थे जो हमें सलाह दे रहे थे। मैंने अपने बच्चे से भी बात की थी। मैंने अपने ७ महीने के बच्चे से कहा था कि तुम्हारा कोई पिता नहीं है और मैं तुम्हारे साथ सीख रही हूं। मन में अपराधबोध है, लेकिन परफेक्शन एक भ्रम है और मैं परफेक्ट मां नहीं बन पाऊंगी।’