बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। अनुष्का की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। ऐसा बहुत कम बार ही होता है जब विराट कोहली और अनुष्का दोनों एक साथ किसी इवेंट पर साथ-साथ नजर आते हों, लेकिन यह जोड़ी जब भी साथ आती है पैंâस पर जादू जरूर चलाती है। दरअसल, हाल ही में दोनों एक इवेंट में नजर आए। इस तस्वीर में अनुष्का एकदम अलग ड्रेस में दिखाई दीं। इस मौके पर दोनों बाहों में बाहें डाले रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए। हालांकि, इस जोड़ी के साथ उनकी क्यूट सी बेटी वामिका कहीं नजर नहीं आई।