फ्रांस में आयोजित होने वाला कान फिल्म फेस्टिवल दुनिया का सबसे बड़ा फिल्मोत्सव है। इस उत्सव में दुनिया के कोने-कोने से फिल्मकार आते हैं और अपनी छाप छोड़ जाते हैं। सितारों का तो कहना ही क्या, वे तरह-तरह के खूबसूरत ड्रेस में अवतरित होकर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं और मीडिया की सुर्खियां बनते हैं। इस बार अभिनेत्री निहारिका रायजादा ने महाराष्ट्र की मशहूर पैठनी साड़ी को पहनकर कान फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा दी। वहां मौजूद आंखें उनकी नौवारी साड़ी का बारीक निरीक्षण कर रही थी। निहारिका वहां पर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘आल वि इमेजिंग ऐज लाइट’ के प्रीमियर पर भी मौजूद थीं। ऐसे में निहारिका को इस खूबसूरत तरीके से फ्रांस में अपने देश की सभ्यता-संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए लख-लख बधाइयां।