एक ओर जहां भारत के लिए रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में दम दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने ४ ओवर में ३७ रन देकर ऑस्ट्रेलिया के ३ बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। वहीं इस टी-२० वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में अर्शदीप अफगानिस्तान के फजलउल्लाह फारूखी के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। इन दोनों गेंदबाजों के नाम बराबर १५-१५ विकेट दर्ज हैं। इस तरह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-५ गेंदबाजों की फेहरिस्त में अर्शदीप सिंह का नाम शुमार है। टी-२० वर्ल्डकप २०२४ के सुपर-८ का अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतकर टीम इंडिया ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने सुपर-८ के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को २४ रन से मात देते हुए जीत की हैट्रिक लगाई है। इस तरह टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में भारत अभी तक अजेय है। अब सेमीफाइनल में भारत का २७ जून को गुयाना में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से सामना होगा। ऐसे में बल्लेबाजों के साथ-साथ भारतीय गेंदबाजों पर भी जीत की उम्मीद अधिक जताई जा रही है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी की ओर सभी की निगाहें टिकी होंगी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अर्शदीप पर पूरी आशा यानी होप होगी..!