पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट स्लो है और देश के दूरसंचार प्राधिकरण ने भारत को इसका जिम्मेदार बताया है। प्राधिकरण ने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में भारत सरकार के समर्थन से इंटरनेट सेवाओं और सरकारी वेबसाइटों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश होती रही है। इससे पहले पाकिस्तान की मंत्री ने वीपीएन को इसका जिम्मेदार बताया था। पाकिस्तानी यूजर्स अपनी ही सरकार के एक विवादास्पद कदम को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी सरकार ने भारत पर आरोप मढ़ा है। उसका कहना है कि भारत सरकार से जुड़े लोग इसके पीछे हैं। हालांकि, पाकिस्तानी लोगों का मानना है कि पाकिस्तान में स्लो इंटरनेट के पीछे फायरवॉल सिस्टम है। खुद पाकिस्तानी सरकार इस फायरवॉल सिस्टम को इंस्टॉल कर रही है।