मुख्यपृष्ठविश्वइंडियाज मोस्ट वांटेज पर पाकिस्तान मेहरबान ...ठेंगा दिखाकर घूम रहे हैं आतंकी

इंडियाज मोस्ट वांटेज पर पाकिस्तान मेहरबान …ठेंगा दिखाकर घूम रहे हैं आतंकी

एजेंसी / इस्लामाबाद
लाहौर में १७ से १९ फरवरी तक चले पैâज फेस्टिवल के दौरान दिया गया जावेद अख्तर का बयान वायरल हो गया। जावेद अख्तर ने सीधे कह दिया कि मुंबई हमलों के लोग आज भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। जावेद अख्तर के उक्त बयान के बाद पाकिस्तान में रह रहे हिंदुस्थान के मोस्ट वांटेड आतंकी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। गौरतलब हो कि मुंबई में आतंकी हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद आज भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा हैं। सिर्फ वही नहीं एफएटीएफ को ठेंगा दिखा कर पाकिस्तान में रह रहे भारत और दुनिया के ऐसे मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में सैयद सलाहु्द्दीन, दाऊद इब्राहिम, मौलाना मसूद अजहर, जकी-उर रहमान लखवी, अब्दुल रहमान मक्की और जफर इकबाल सहित कई दूसरे नाम भी शामिल हैं।
मुल्ला बरादर ने किया मदद का वादा
प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीटीपी के हालिया ताबड़तोड़ हमलों के बीच अफगान तालिबान नेताओं ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों से निपटने के लिए पाकिस्तान की मदद करने का वादा किया है।

अन्य समाचार