भारत आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वनडे टीम रैंकिंग अपडेट की है, जहां भारतीय टीम पाकिस्तान को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। एशिया कप २०२३ के अपने आखिरी सुपर-४ मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से टीम को नुकसान हुआ और वो तीसरे नंबर पर फिसल गई। वनडे रैंकिंग में दूसरा स्पॉट हासिल करने वाली भारतीय टीम के कुल ११६ रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं और उसने पाकिस्तान को एक रेटिंग पॉइंट्स से पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया ११८ रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है। बता दें कि पिछले महीने एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ ३-० से वनडे सीरीज जीती और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-१ बन गया था, लेकिन अब पाकिस्तान तीसरे नंबर पर फिसल गया है।