मुख्यपृष्ठग्लैमरपाकिस्तानी एक्टर की फिर घुसपैठ

पाकिस्तानी एक्टर की फिर घुसपैठ

बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर अक्सर उंगलियां उठती रहती हैं। इसकी वजह है कि आतंकवाद को खाद -पानी देनेवाले देश से किसी भी तरह के संबंध की खिलाफत। हिंदुस्थान और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों के बीच पाकिस्तानी कलाकार भी बॉलीवुड से विदा हो गए थे। मगर अब चुपके से एक पाकिस्तानी वाया लंदन बॉलीवुड में एंट्री मारनेवाले हैं। ये हैं फवाद खान। ये वैसे पहले भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं। अब ये ८ साल बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी करेंगे। इनकी नायिका होंगी वाणी कपूर। पता चला है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही लंदन में शुरू होगी। वर्ष २०१६ के बाद से पाकिस्तानी ऐक्टर्स ने भारतीय प्रोजेक्ट्स पर काम करना बंद कर दिया था। अब देखना है फवाद के काम करने के मामले में सरकार का क्या रुख रहता है।

अन्य समाचार