• अहमद ने दी थी हिंदुस्थान को धमकी
एजेंसी / इस्लामाबाद
पाकिस्तान हिंदुस्थान पर आतंकी हमले करता रहता है। इसके अलावा पाकिस्तान के नेता और सेना के अधिकारी हिंदुस्थान के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। अब पाकिस्तान की जनता सेना के षड्यंत्र को समझ चुकी है। पाकिस्तान की जनता का गुस्सा आर्मी चीफ पर फूटा है। दरअसल, पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर अहमद ने ३० अप्रैल को एक कार्यक्रम में भारतीय आर्मी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि हम भारत के आर्मी की ज्यादा संख्या होने से नहीं डरते हैं। पाकिस्तान आर्मी के भारत के खिलाफ बयान देने के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने वहां के लोगों से राय मांगी। इस पर पाकिस्तानी जनता ने कहा कि भारत के खिलाफ इस तरह के बयान देने का मतलब सरकार का सिर्फ अपने मुल्क के जज्बातों के साथ खेलना है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी जनता ने अपनी ही सरकार को भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के बाद जोरदार लताड़ लगाई। उन्होंने पाकिस्तान की तुलना भारत से करते हुए कहा कि दोनों देश एक ही दिन आजाद हुए थे और आज देखें हमारे हालात वैâसे हैं और उनके वैâसे हैं? मौजूदा सरकार अपनी जनता को नफरत सिखा रही है। उन्हें देश के आर्थिक हालातों पर ध्यान देना चाहिए न कि भारत के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी करनी चाहिए।
पूर्व आर्मी चीफ का बयान
हाल ही में कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का एक बयान सुर्खियों में आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी आर्मी इतनी मजबूत नहीं है कि वो भारत से जंग कर सके। हमारे पास टैंक अच्छे नहीं हैं। यहां तक कि पाकिस्तानी आर्मी के पास इतने पैसे नहीं है कि वो आर्मी की गाड़ियों में डीजल भरा सके, वहीं मौजूदा आर्मी चीफ का आर्मी के संख्या वाले बयान का कोई तुक नहीं बनता है।