कई फेमस पाकिस्तानी हस्तियां हाल ही में कराची में हुए ‘हम स्टाइल अवार्ड्स’ २०२४ में हिस्सा लेने के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। इस मौके पर कई सेलिब्रिटी का स्टाइल देखकर तो लोगों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। पाकिस्तान के पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर हाजिम बंगवार को हाल ही में ‘हम स्टाइल अवार्ड्स’ २०२४ में स्पॉट किया गया। उनका अनोखा अंदाज देखकर लोगों ने दांतों तले अपनी उंगलियां ही दबा लीं। उन्होंने इवेंट के लिए ब्लैक आउटफिट वैâरी किया हुआ था, जो किसी अजूबे से कम नहीं था। हाजिम बंगवार के आउटफिट में हैरान कर देने वाला एलिमेंट जुड़ा था। उन्होंने ब्लैक लेदर पैंट पहने हुई थी और उसी से मिलता हुई उन्होंने टी-शर्ट वैâरी की हुई थी। यही नहीं उनकी टी-शर्ट में पंख जैसा कुछ लगा था, जो लोगों को काफी हैरान कर रहा था। हाजिम बंगवार एक ऐसे शख्स हैं, जिनके पास बहुत सारी उपलब्धियां हैं। वह एक सिंगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं, जिन्हें अक्सर रूढ़िवादिता को तोड़ने के लिए सराहा जाता है। उनके काम की अक्सर तारीफें की जाती हैं। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी और उनकी पसंद, कई पाकिस्तानियों को रास नहीं आती और फिर वो हाजिम के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं।