कल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका टीम के बीच जीत किसी भी टीम की हुई हो लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की पारी ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया और श्रीलंकाई टीम के सामने २५३ का लक्ष्य सामने रखा। हालांकि, सोमवार ११ सितंबर को हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान अगर रिजवान का बल्ला बरसता तो टीम इंडिया के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती थी। ये अलग बात है कि रिजवान का बल्ला टीम इंडिया के धुरंधरों के सामने बरसना तो दूर, चलता भी नहीं है। रिजवान इस टीम इंडिया के खिलाफ खेले मैच में पांच बॉल पर महज २ रन बनाकर आउट हो गए थे। गौरतलब है कि इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए करो या मरो के मुकाबले में कप्तान बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा लेकिन रिजवान ने अपनी बेहतरीन ८६ की पारी खेलते हुए श्रीलंका के सामने एक मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। टी२० क्रिकेट में धमाका करनेवाले पाकिस्तान के `सूर्यकुमार यादव’ ने दमदार फिफ्टी जमाकर स्कोर २५२ रन तक पहुंचाया।
पाकिस्तान के कप्तान फ्लॉप
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस मैच में रन बनाने में नाकाम रहे। श्रीलंका की नई स्पिन सनसनी दुनिथ वेलाल्गे ने अनुभवी बाबर को चकमा देते हुए स्टंप कराया। कुसल मेंडिस ने विकेट के पीछे तेजी दिखाते हुए गेंद लपका और गिल्लियां उड़ा दी। २९ रन पर पाकिस्तान कप्तान की पारी खत्म हो गई।