पाकिस्तान के जिमी नीशम द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में १८ रन चाहिए था, क्रीज पर मौजूद उसामा मीर और इमाद वसीम की जोड़ी ने पहली पांच गेंदों में १२ रन बना लिए। आखिरी गेंद पर जीत के लिए ६ रन की दरकार थी, लेकिन इमाद गेंद को बाउंड्री पार पहुंचने में असफल रहे। आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहीं नन्हीं लड़की अपने इमोशन न छिपा सकी और फूट-फूटकर रोने लगी। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने ७ विकेट के नुकसान पर १७८ रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज रॉबिन्सन टॉप स्कोरर रहे और ३६ गेदों में ५१ रन की पारी खेली। इसके अलावा डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने ३४ रन, टॉम ब्लंडेल ने २८ रन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद २७ रन बनाए। पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने ३ विकेट, मोहम्मद आमिर, जमान खान, उसामा मीर और इफ्तिखार अहमद ने १-१ विकेट हासिल किया।