सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने भले ही फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी चर्चा आम है। पलक तिवारी संग अफेयर की खबरों के बीच इब्राहिम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ नजर आ रहे हैं। इब्राहिम ने न केवल राशा को गले लगाया, बल्कि उन्हें कार तक छोड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि राशा और इब्राहिम की जोड़ी काफी जंचती है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पलक एक कोने में रो रही होगी।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘दोनों की जोड़ी साथ में कितनी अच्छी लगती है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘इन्हें देख सैफ अली खान और रवीना की जोड़ी याद आ गई।’