राधेश्याम सिंह / विरार
मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे और तमाम समस्याओं को लेकर सोमवार को पालघर जिलाधिकारी ने दौरा करके निरीक्षण किया है। इस अवसर पर उपस्थित अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को उक्त समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय महामार्ग 48, घोड़बंदर ब्रिज से मालजीपाड़ा तक पालघर जिलाधिकारी गोविंद बोडके और प्रांत अधिकारी, वसई-विरार शहर महानगर पालिका अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाड़े, उपायुक्त समीर भूमकर, उपायुक्त अजित मुठे, कार्यकारी अभियंता प्रदीप पाचंगे, कार्यकारी अभियंता प्रकाश साटम, उपअभियंता सुरेश शिंगाने, सहायक आयुक्त मनाली शिंदे, वरिष्ठ आरोग्य निरीक्षक प्रभाकर धुमाल, मीरा- भायंदर, वसई -विरार पुलिस आयुक्तालय के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर दत्तात्रेय शिंदे व आदि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, आरटीओ विभाग के अधिकारी, एनएचएआई विभाग के सुमित कुमार व ठेकेदार के साथ विस्तार से निरीक्षण किया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय महामार्ग विभाग को 3 दिन के भीतर सड़क के सभी गड्ढे भरने, यातायात की सुविधा के लिए 7 दिनों के भीतर सर्विस रोड का निर्माण किया जाना चाहिए, अनाधिकृत एक्सेस बंद करने, पूरे हाईवे से कीचड़, खड्डे और झाड़ियां हटाकर सफाई करने के आदेश दिए गए। ज्ञात हो कि पिछले दिनों पेल्हार पुलिस कर्मियों द्वारा हाइवे के गड्ढे भरने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है ।