भारत की स्टार स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल कार्तिक और उनके जोड़ीदार हरिंदरपाल सिंह संधू ने चीन में इतिहास रच दिया। इस जोड़ी ने एशियाई स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया। इस अभियान के दौरान सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ और उनके साथी ने चीन में हुए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के प्लेयर्स को भी पीटा। इवान और रशेल को दीपिका और संधू की अनुभवी भारतीय जोड़ी ने ११-१०, ११-८ से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस भारतीय जोड़ी के लिए फाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में आयरा अजमान और शफीक कमल की मलेशियाई जोड़ी को हराया और फिर सेमीफाइनल में पाकिस्तान की तैयब अस्लम और फैजा जफर की जोड़ी को पराजित किया। चीन में भारत का झंडा बुलंद करने पर दिनेश कार्तिक ने एक इमोशनल ट्वीट किया। उन्होंने वाइफ दीपिका पल्लीकल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- बहुत खुशी हो रही है यह देखकर। गौरवान्वित पति। बता दें कि दिनेश कार्तिक की दूसरी शादी दीपिका से हुई थी। दीपिका भी पति डीके की तरह एथलीट हैं। वह स्क्वैश में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं।