पंचांग

मार्च- २०२३, चैत्र मास कृष्णपक्ष
शक संवत- १९४४, विक्रम संवत- २०७९
 पं. प्रसाद दीक्षित
सोमवार १३ मार्च- चैत्र मास कृष्णपक्ष की षष्ठी तिथि ६.०८ बजे तक, भद्रा शाम के ६.०८ बजे से रात्रि से ५.२३ बजे तक।
मंगलवार १४ मार्च- चैत्र मास कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि दिन में ४.३८ बजे तक, काशी में बुढ़वा मंगल पर्व।
बुधवार १५ मार्च- चैत्र मास कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि दिन में २.४७ बजे तक, श्री शीतलाष्टमी व्रत, आज बासी भोजन शास्त्र विहित है।
बृहस्पतिवार १६ मार्च- चैत्र मास कृष्णपक्ष की नवमी तिथि दिन में १२.४० बजे तक, भद्रा रात्रि ११.३२ बजे से प्रारंभ।
शुक्रवार १७ मार्च- चैत्र मास कृष्णपक्ष की दशमी तिथि दिन में १०.२३ बजे तक तदुपरांत एकादशी तिथि प्रारंभ, पापमोचनी एकादशी व्रत।
शनिवार १८ मार्च- चैत्र मास कृष्णपक्ष की एकादशी तिथि प्रातः ८.०१ बजे तक तदुपरांत द्वादशी तिथि प्रारंभ, वैष्णवों का एकादशी व्रत, दिन में ८.०१ बजे के बाद एकादशी व्रत की पारण।
रविवार १९ मार्च- चैत्र मास कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि रात्रि ३.१६ बजे तक, प्रदोष व्रत, भद्रा रात्रि ३.१६ बजे से प्रारंभ।
(लेखक प्रसिद्ध धर्माचार्य और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के पूर्व न्यासी हैं।)

अन्य समाचार