• पं. प्रसाद दीक्षित
सोमवार १५ मई -ज्येष्ठ मास कृष्णपक्ष की एकादशी तिथि रात्रि १:०७ तक, अचला एकादशी व्रत
मंगलवार १६ मई – ज्येष्ठ मास कृष्णपक्ष की द्वादशी तिथि रात्रि ११:२४ तक, वैष्णोनाम एकादशी व्रत, जल क्रीड़ा एकादशी (उड़ीसा),
बुधवार १७ मई – ज्येष्ठ मास कृष्ण की त्रयोदशी तिथि रात्रि ९:५९ तक, प्रदोष व्रत, ३ दिनों तक वट सावित्री व्रत आरंभ, भद्रा रात्रि ९:५९ से प्रारंभ
बृहस्पतिवार १८ मई – ज्येष्ठ मास कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि रात्रि ९:०२ तक, वट सावित्री व्रत का दूसरा दिन, फलहरिणी कालिका पूजा,
शुक्रवार १९ मई – ज्येष्ठ मास कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि रात्रि ८:३२ तक, स्नान-दान हेतु पुण्य की अमावस्या, वट सावित्री व्रत (प्रदोष काल में)
शनिवार २० मई – ज्येष्ठ मास शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि रात्रि ८:३३ तक
रविवार २१ मई – ज्येष्ठ मास शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि रात्रि ९:०६ तक
(लेखक प्रसिद्ध धर्माचार्य और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के पूर्व न्यासी हैं।)