• पं. प्रसाद दीक्षित
सोमवार १८ सितंबर- भाद्रपद मास शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि दिन में १०.२७ तक तदुपरांत चतुर्थी तिथि प्रारंभ, वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, हरितालिका तीज व्रत, भद्रा रात्रि १०.४० से प्रारंभ
मंगलवार १९ सितंबर- भाद्रपद मास शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि दिन में १०.५३ तक, ऋषि पंचमी व्रत, भद्रा दिन में १०.५३ तक
बुधवार २० सितंबर- भाद्रपद मास शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि दिन में १०.४६ तक, रक्षापंचमी (बंगाल), गुरुपंचमी (उड़ीसा)
बृहस्पतिवार २१ सितंबर- भाद्रपद मास शुक्लपक्ष की भाद्रपद मास शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि दिन में १०.१० तक, श्री स्कंद षष्ठी व्रत, श्री लोलार्क षष्ठी व्रत, सूर्य षष्ठी व्रत, स्वामी कार्तिकेय दर्शन
शुक्रवार २२ सितंबर- भाद्रपद मास शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि दिन में ९.०६ तक, राधाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ (१६ दिनों के लिए), चंद्रोदय रात्रि १२.१७ पर, भद्रा दिन में ९.०६ से रात्रि ८.२२ तक
शनिवार २३ सितंबर- भाद्रपद मास शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि प्रात: ७.३८ तक तदुपरांत नवमी तिथि प्रारंभ, महानंदा नवमी व्रत, श्रीचंद्र जयंती ९, तालनवमी (बंगाल)
रविवार २४ सितंबर- भाद्रपद मास शुक्लपक्ष की दशमी तिथि रात्रि ३.४६ तक, महारविवार व्रत, आज लवण रहित भोजन करें
(लेखक प्रसिद्ध धर्माचार्य और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के न्यासी हैं।)