मुख्यपृष्ठनए समाचारपंचनामा : हादसों के बाद ही क्यों जागती है सरकार? ...तुर्भे फ्लाईओवर...

पंचनामा : हादसों के बाद ही क्यों जागती है सरकार? …तुर्भे फ्लाईओवर का अब जाकर शुरू हुआ काम

सड़क पार करते समय हो चुके हैं हादसे
कई लोगों की जा चुकी है जान
शिवसेना सांसद के कार्यों को लोगों ने सराहा
नागमणि पांडेय

वाहनों से सबसे व्यस्त ठाणे-बेलापुर मार्ग का आइकिया से लेकर तुर्भे स्टेशन तक का परिसर अब ट्रैफिक मुक्त होने वाला है। इसके लिए नई मुंबई मनपा प्रशासन की तरफ से तुर्भे स्टेशन के पास फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। मनपा ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, महीनेभर में यह सारी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि इस मार्ग पर फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद नई मुंबई और ठाणे के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।
सड़क हादसे में हो चुकी है कई लोगों की मौत
ठाणे, नई मुंबई, पनवेल और जेएनपीटी को जोड़ने वाला ठाणे-बेलापुर महामार्ग नई मुंबई का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग के रूप में पहचाना जाता है। ऐसे में इस मार्ग पर अकसर वाहनों का जाम लगा रहता है। इस महामार्ग के किनारे नई मुंबई के टीटीसी एमआईडीसी में ठाणे जिले का सबसे बड़ा तुर्भे झोपड़पट्टी इलाका भी बसा हुआ है। यहां से आने-जानेवाले लोग इसी स्टेशन पर उतरकर एमआईडीसी जाते हैं। ऐसे में सड़क पार करते समय काफी भीड़ हो जाती है। स्थानीय लोगों की मानें तो इस समस्या के कारण कई लोग सड़क पार करते समय हादसे का शिकार होकर घायल हो चुके हैं, साथ है कुछ की तो मौत भी हो चुकी है।
सांसद राजन विचारे के नेतृत्त्व में प्रशासन से की थी मांग
ठाणे-बेलापुर महामार्ग पर तुर्भे के पास ट्रैफिक होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेता और सांसद राजन विचारे ने यहां का दौरा कर जायजा लिया था। इसके साथ ही इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए स्थायी समिति के पूर्व सभापति सुरेश कुलकर्णी कई बार महासभा में फ्लाईओवर का मुद्दा भी उठा चुके हैं। जिसके बाद मनपा प्रशासन ने अब जाकर इस काम को मंजूरी दी है।

जल्द मिलेगी समस्या से मुक्ति 
तत्कालीन सत्ताधारी भाजपा ने यह काम जानबूझकर ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार को दिया था। सांसद राजन विचारे के मार्गदर्शन में इस ठेकेदार का ठेका रद्द कर फिर से नई टेंडर प्रक्रिया को लागू करने के लिए जोरदार पत्रव्यवहार किया गया। जिसके बाद इस मेहनत को सफलता मिली है। अब अगले कुछ महीने में इस ब्रिज का काम शुरू कर दिया जाएगा। आशा है कि इस समस्या से मुक्ति मिलने के साथ ही दुर्घटनाओं से भी छुटकारा मिल जाएगा।
– सचिन पाल, नई मुंबई

नागरिकों के लिए लाभदायक
ठाणे-बेलापुर महामार्ग के किनारे तुर्भे स्टोर में एक लाख से अधिक नागरिक रहते हैं। इसी की दूसरी तरफ तुर्भे स्टेशन है, ऐसे में स्टेशन से एमआईडीसी में जाने वाले और तुर्भे में रहनेवाले नागरिक जान हथेली पर रखकर यह महामार्ग पार करते हैं। कई बार तो वे दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं, ऐसे में इस ब्रिज का निर्माण होने से यहां के नागरिकों के लिए काफी लाभदायक होगा।
– दीपेश शिंदे, नई मुंबई

 कई लोगों की जा चुकी है जान  
इस मार्ग पर अभी तक कई नागरिकों और छोटे-छोटे बच्चों की सड़क हादसे में जान जा चुकी है, क्योंकि सुबह स्कूल या काम पर जाते समय सड़क पार करते हुए तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में ये बच्चे आ जाते हैं, ऐसे में अब इस ब्रिज का निर्माण होने के बाद यहां के नागरिक आसानी से सड़क पार कर सकेंगे और उन्हें किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं रहेगा। इसके साथ ही ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी।
– भरत दुबे, नई मुंबई 

अन्य समाचार