सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं परीक्षा परिणाम में श्यामादेवी एज्यूकेशन सोसायटी के संचालक पारसनाथ तिवारी द्वारा संचालित पंडित रामसकल इंग्लिश हाईस्कूल, टिटवाला का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।
संचालक पारसनाथ तिवारी ने विद्यालय में प्रथम आए (88%) नीतीश कुमार कलिका प्रसाद पटेल द्वितीय (78 %) कशिश विजयकुमार शुक्ला व तृतीय (75 %) पल्लवी रमेश पाल व प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत शुक्ला ने मिठाई खिलाकर शाल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उस अवसर पर विद्यार्थियों के पालक व समाजसेवक राजकुमार मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। विद्यालय के 100%रिजल्ट के लिए उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत शुक्ला व सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व सभी पालकों का आभार मानते हुए सभी को धन्यवाद दिया है।