भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य पांड्या का ३० जुलाई को चौथा बर्थडे था। चूंकि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग रह रहे हैं, जिसके बाद अगस्त्य इस समय अपनी मां के साथ सर्बिया में हैं। वहीं हार्दिक पांड्या श्रीलंका में टी-२० इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है और लिखा है, ‘तुम मुझे हर दिन आगे बढ़ने में मदद करते हो! माय पार्टनर इन क्राइम, मेरे पूरे दिल, मेरे अगु को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं तुमसे शब्दों से परे प्यार करता हूं।’ इस वीडियो में पहले हार्दिक पांड्या अगस्त्य को फ्लाइंग किस देते हैं और फिर उनका बेटा उनको फ्लाइंग किस देता है।