दीपक तिवारी/विदिशा
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के दौरे से सरकारी कार्यालयों में हड़कंप है। अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बुधवार को गुलाबगंज तहसील क्षेत्र में भ्रमण कर शिक्षा, स्वास्थ्य, उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वितरित होेने वाले खाद्यान्न एवं यूरिया वितरण तथा गौ-शाला का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप तमाम कार्य समय सीमा में पूरे करने, रिकार्ड अपडेट रखने तथा क्षेत्र के हितग्राहियों को नवाचारों के माध्यम से शीघ्र हितलाभ मिले के प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
टीम वर्क से काम करें अधिकारी
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ पंकज जैन और जिला शिक्षा अधिकारी आरके ठाकुर को दिए हैं। उन्होंने खण्ड स्तरीय अधिकारियों और जिलाधिकारियों को टीम वर्क की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि स्वयंमेव संज्ञान में लाकर निराकरण की पहल करें ताकि समस्या विकट रूप धारण ना कर पाए।
प्रभारी प्राचार्य को शो काज नोटिस
कलेक्टर श्री सिंह ने गुलाबगंज के शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, सुव्यवस्थित रूप से संधारित नहीं करने, अनुपस्थित शिक्षक के संबंध में अवकाश आवेदन प्राप्त ना होेने पर संबंधित शिक्षक का वेतन काटने और प्रभारी प्राचार्य को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
शत-प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रावासी बच्चे अध्ययन हेतु नहीं आने पर गंभीरता से लेते हुए उन्होंने छात्रावास अधीक्षक और शिक्षकों को संयुक्त रूप से जबावदेही सौंपी है और छात्रावासी सहित अन्य सभी विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो कि पहल करने के निर्देश देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता का जायजा लिया और उन्हें हर रोज विद्यालय आने, अपना परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अभिप्रेरित किया है।
कलेक्टर ने छात्रा से पूछा गणित का सवाल
कलेक्टर श्री सिंह ने कक्षा दसवीं में पहुंचकर विद्यार्थियों को गणित की कराई जा रही पढाई के संबंध में संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से पाइथागोरस प्रमेय के संबंध में पूछताछ करने पर छात्रा कुमारी राधिका कुशवाह ने अविलम्ब पूछे गए गणितीय प्रश्नों का हल कर अवगत कराया। छात्रा की गणितीय जिज्ञासा को देखते हुए कलेक्टर ने शाबासी देते हुए कहा कि बेटा ठीक से पढाई करना तुम आगे चलकर गणित के क्षेत्र में अपना एवं परिवार का नाम रोशन करना।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर श्री सिंह ने गुलाबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य का भी निरीक्षण किया। यहां मरीजों से संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं की प्राप्ति के संबंध में जानकारियां प्राप्त की गई। उन्होंने निर्माणाधीन भवन के कार्य का भी अवलोकन करते हुए प्रवेश द्वार को चौड़ा करने के निर्देश दिए। ताकि एम्बुलेंस सीधे अस्पताल परिसर के अन्दर सीधे गेट तक पहुंच सकें। मौके पर मौजूद बीएमओ के द्वारा क्रियान्वित स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारियों से अवगत कराया है।
गौशाला के प्रबंध पर खुशी जताई
कलेक्टर श्री सिंह ने गुलाबगंज में संचालित प्रधानमंत्री गौ-सेवा योजना के तहत ग्राम रकौली में संचालित गौ-शाला का भी निरीक्षण किया। गौ-शाला में किए गए प्रबंधों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कलेक्टर ने चारा के लिए आवंटित भूमि पर चारा उत्पादन के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुए सचिव को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने गुलाबगंज में संचालित निजी बालाजी कृषि सेवा केन्द्र के माध्यम से किसानों को प्रदाय किए जा रहे खाद व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को किन-किन दस्तावेजों के आधार पर कैसे खाद दिया जाता है तथा आन लाइन इन्ट्री कैसे करते हैं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने दुकान संचालक वीरेन्द्र चौकसे को निर्देश दिए कि विक्रय पदार्थो के दामों का प्रदर्शन दुकान के समक्ष किया जाए, साथ ही जिन किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है उन्हें नियमानुसार तय मात्रा के अनुसार ही प्रदाय करें साथ ही वितरण की समुचित कार्यवाही आन लाइन दर्ज हो इसके लिए पीएसओ मशीन के माध्यम से हीं बिल जनरेट करें।
कलेक्टर ने बच्चों का हलवा चखा
कलेक्टर ने इससे पहले ग्राम कुंआखेडी के स्कूल व आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। इसी प्रकार ग्राम वनजागीर में भी आंगनबाडी केन्द्र, शासकीय उचित मूल्य दुकान एवं सहकारी समिति का निरीक्षण कर भण्डारित खाद्यान्न, वितरित खाद्यान्न के साथ-साथ किसानों को प्रदाय किए जाने वाले यूरिया की जानकारी प्राप्त की। वन जागीर में संचालित आंगनबाडी केन्द्र में नीति आयोग के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए किए गए प्रबंधो का भी कलेक्टर द्वारा अवलोकन किया गया। वहीं बच्चों को परोसा जाने वाला नाश्ता के रूप में हलवा को भी चखा। यहां विद्युत वायरिंग को ठीक कराने तथा ग्राम में साफ सफाई व दूषित जल निकासी के प्रबंध सुनिश्चित कराने हेतु पंचायत सचिव को निर्देश दिए हैं।