मुख्यपृष्ठनए समाचारएक बार फिर बॉलीवुड में फैली दहशत : लॉरेंस के टारगेट पर...

एक बार फिर बॉलीवुड में फैली दहशत : लॉरेंस के टारगेट पर मुंबई का टॉप कॉमेडियन! … बढ़ाई गई सुरक्षा

सामना संवाददाता / मुंबई
लगता है बॉलीवुड में ९० के दशक का माहौल एक बार फिर वापस आ गया है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दिए जाने के बाद अब मुंबई के एक टॉप कॉमेडियन को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने की खबर है।
बता दें कि ९० के दशक में बॉलीवुड अंडरवर्ल्ड के निशाने पर था। कई टॉप सितारे व फिल्ममेकर्स को उस दौरान ‘डी’ कंपनी से धमकियां मिली थीं। कुछ फिल्मी हस्तियों की हत्या भी कर दी गई थी। अब ‘डी’ कंपनी का शोर थम चुका है, पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी का कारोबार शुरू कर दिया है। अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की कई बार धमकी देने के बाद हाल ही में सलमान परिवार के करीबी पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इसके बाद मुंबई का एक टॉप कॉमेडियन भी लॉरेंस के टारगेट पर होने की खबर आई है। इस खबर के आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही कॉमेडियन की सुरक्षा बढ़ाए जाने की खबर है।
हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी सलमान खान के पीछे पड़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। जिसके बाद एक और बात निकलकर सामने आई है कि ये गैंग केवल सलमान खान ही नहीं, बल्कि एक टॉप कॉमेडियन के पीछे भी पड़ा है। पुलिस ने पिछले महीने ही उस कॉमेडियन को सुरक्षा मुहैया कराई थी और अब फ्रेश धमकी के बाद उस कॉमेडियन की सुरक्षा को और भी कड़ा कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कॉमेडियन का दिल्ली में कुछ लोगों ने पीछा किया, जिनका कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है। ऐसे में कोई बड़ी घटना हो, उससे पहले ही पुलिस ने कॉमेडियन की सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि, यह कॉमेडियन इस गैंग के निशाने पर क्यों हैं, इसका कारण साफ नहीं है। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें गैंग से कॉमेडियन को संभावित खतरे के बारे में जानकारी मिली है। हालांकि, खतरे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस इस मामले में अलर्ट हो गई है। बता दें कि सितंबर में जब कॉमेडियन एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के लिए दिल्ली में था, वहां भी कुछ शूटर्स ने उसके होटल की रेकी की थी। पुलिस को खबर मिली थी कि कॉमेडियन की जान को खतरा है, जिसके बाद जांच शुरू की गई। इसके साथ ही इस मैच के दौरान एक चर्चित यूट्यूबर को भी जान से मारने की धमकी मिली थी।

दाऊद से दुश्मनी
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अगले दिन फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा था, ‘सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते, किसी के साथ भी हमारी दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो सलमान खान और दाऊद इब्राहिम की मदद करेगा, वो अपना हिसाब-किताब लगाए रखना।’ बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान को सतर्क रहने की सलाह दी गई थी। बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर और सलमान के पनवेल वाले फार्महाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अन्य समाचार

गुमशुदा

अर्थ तो है

घुसपैठ