सोशल मीडिया पर अपनी बात कहने की आजादी हर किसी को है, लेकिन कई बार लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लोग झूठी खबरें भी फैलाते हैं। अकसर इस तरह की झूठी खबरों को लोग अनदेखा कर देते हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में होनेवाले दूसरे टेस्ट की तैयारियों में लगे ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर झूठी खबर देखकर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने यूजर को आड़े हाथों लेते हुए उसे खरी-खरी सुना दी। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों के भविष्य पर संदेह होने से चर्चा है कि कई बड़े नाम फ्रेंचाइजी छोड़कर दूसरी टीम में जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरों की बाढ़ के बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ऋषभ पंत के बारे में लिखा कि पंत ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने मैनेजर के माध्यम से आरसीबी से संपर्क किया था क्योंकि उन्हें वहां कप्तानी की जगह खाली होने की उम्मीद थी, लेकिन आरसीबी मैनेजमेंट ने उन्हें मना कर दिया। विराट भारतीय टीम के साथ-साथ दिल्ली वैâपिटल्स में भी ऋषभ पंत की राजनीति के कारण उन्हें आरसीबी में नहीं चाहते हैं। इस खबर को पढ़ने के बाद ऋषभ पंत ने जवाब देते हुए कहा, ‘फेक न्यूज… आप लोग सोशल मीडिया पर इतनी फर्जी खबरें क्यों फैलाते हैं। समझदार बनो दोस्तो ये बहुत बुरा है। बिना वजह अविश्वसनीय माहौल न बनाएं। यह पहली बार नहीं है और आखिरी बार भी नहीं होगा, लेकिन मुझे इस पर बोलना पड़ा। कृपया हमेशा अपने तथाकथित स्रोतों से दोबारा जांच करें। हर दिन यह बदतर होता जा रहा है। बाकी यह आप लोगों पर निर्भर है। यह सिर्फ आपके लिए नहीं है, यह उन बहुत से लोगों के लिए है जो गलत सूचना पैâला रहे हैं। टेक केयर।’