मुख्यपृष्ठखेलपूल में उतरे पंत

पूल में उतरे पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कल स्विमिंग पूल में उतरे और स्टिक के सहारे चलते नजर आए। सड़क हादसे में बाल-बाल बचने के बाद अब यह लेफ्ट हैंड बैटर तेजी से उबर रहा है। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में पंत की चोटिल पीठ साफतौर पर देखी जा सकती है। बैक पर चोट के निशान अभी बाकी हैं। ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए वैâप्शन लिखा, ‘छोटी चीजों, बड़ी चीजों और बीच में हर चीज के लिए आभारी हूं।’ वीडियो पर लाखों लाइक्स, अनगिनत कमेंट्स आ चुके हैं। यूजर अपने पसंदीदा क्रिकेटर को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऋषभ समय-समय पर अपनी हेल्थ अपडेट्स सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते हैं। पंत ने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शतरंज खेलते हुए एक फोटो भी शेयर की थी। एक छत पर टेबल पर उनके सामने शतरंज की बिसात पड़ी थी, साथ ही एक खाली कुर्सी भी थी। वह किसी के साथ शतरंज खेलते हुए दिखाई दिए, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि विकेटकीपर-बल्लेबाज किसके साथ खेल रहे थे। उन्होंने फोटो के साथ वैâप्शन भी दिया था, ‘क्या कोई अनुमान लगा सकता है कि कौन खेल रहा है?’ इससे पहले, ऋषभ पंत ने लिगामेंट टियर से संबंधित अपनी सर्जरी पर अपडेट दिया था। पंत ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभारी और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही।

अन्य समाचार