मौत को पटखनी देकर क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी करनेवाले ऋषभ पंत ने टी-२० वर्ल्डकप २०२४ के तीनों मैचों में कमाल की पारी खेली। तीनों मैचों में उनकी खतरनाक बल्लेबाजी देखने को मिली। लेकिन ये क्या, आज टीम इंडिया अपना सुपर-८ का पहला मैच खेलने वाली है और ऋषभ पंत गायब हैं? दरअसल, वे टीम इंडिया के साथ नहीं दिख रहे हैं, जो कि एक चिंता वाली बात है। ऋषभ पंत इस समय टीम इंडिया के एक अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और अगर वो खिलाड़ियों के साथ नजर न आएं, तो ये एक चिंता की बात तो होगी ही। सुपर-८ के मुकाबले सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम हो जाते हैं। इस मैच के लिए रोहित-कोहली समेत कई अन्य खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहा रहे हैं, लेकिन हैरान करनेवाली बात ये है कि प्रैक्टिस के दौरान पंत कहीं नहीं दिखाई दिए। इसके साथ ही जब टीम के कुछ खिलाड़ी वॉलीबॉल खेल रहे थे, तो उस दौरान भी पंत कहीं नहीं दिखे थे। ऐसे में अब अफवाहों का बाजार गर्म है और उनको लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। यही कारण है कि उनके चोटिल होने की बात भी चल उठी है। खैर, पंत कहां हैं? इसका जवाब आज के मैच में तो पता चल ही जाएगा…!