मुख्यपृष्ठखेलपंत के दुर्भाग्य का अंत नहीं

पंत के दुर्भाग्य का अंत नहीं

आईपीएल इति‍हास के सबसे महंगे खि‍लाड़ी ऋषभ पंत १४ अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खि‍लाफ मुकाबले में चले तो जरूर, लेकिन दुर्भाग्य यहां भी हावी रहा। उनकी पारी ने ही लखनऊ सुपर जायंट्स का बेड़ा गर्क कर दिया। दरअसल, पंत ने चेन्नई के खि‍लाफ मुकाबले से पहले ६ मैचों की ६ पारि‍यों में महज ४० रन बनाए थे। वहीं चेन्नई के खि‍लाफ लखनऊ में हुए मुकाबले में उन्होंने ६३ रन तो जरूर बनाए, लेकिन ये रन उनके वैâलि‍बर और टी-२० के लि‍हाज से कहीं से भी सटीक नहीं थे। पंत ने मुकाबले में ४९ गेंदों का सामना किया और ४ चौके और ४ छक्के के साथ १२८.५७ के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। शि‍वम दुबे (४२ नाबाद), महेंद्र सिंह धोनी (२६ नाबाद) ने अपनी टीम को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दि‍लाई।

अन्य समाचार