भयानक कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी बेहद शानदार रही। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत को बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करता हुआ देखकर जहां हर कोई हैरान रह गया था, वहीं अब पंत ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि क्यों उन्होंने बांग्लादेश की मदद की थी। बीसीसीआई द्वारा २३० रनों की धमाकेदार जीत के बाद शेयर किए गए एक वीडियो के अंत में ऋषभ पंत हंसते हुए कहते हैं, ‘मेरा मकसद है कि क्रिकेट की बेहतरी हो चाहे आप जहां भी खेलें। मैं बस दूसरी टीम की मदद करना चाह रहा था कि आप यहां फील्डर लगा सकते हैं और ये वाकई अद्भुत था। मैंने खूब एन्जॉय किया।’ बता दें कि चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन अपनी शतकीय पारी के दौरान ऋषभ पंत ने बॉलर से कहा था कि यहां फील्डर आना चाहिए, जिसके बाद बॉलर ने उनकी बात मानते हुए उसी जगह पर फील्डर भी सेट कर दिया था। खैर, पंत ने १२८ गेंद पर १३ फोर और चार सिक्स की मदद से १०९ रन बनाए थे।