प्रतापगढ़ में मर्डर, आरोपियों को पनवेल क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
जितेंद्र मल्लाह / मुंबई
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बड़े भाई से चल रही रंजिश के कारण छोटे भाई की हत्या और उनके भांजे पर जानलेवा हमला करनेवाले ४ आरोपियों को नई मुंबई पुलिस की क्राइम (पनवेल) यूनिट- २ की टीम ने गिरफ्तार किया है। महीनेभर पहले हुई हत्या की वारदात के बाद से हत्यारे फरार चल रहे थे।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत तौकलपुर गांव निवासी वकील अहमद उर्फ पप्पू की कुछ लोगों से दुश्मनी चल रही थी। उसी रंजिश में कथित दुश्मनों ने वकील के छोटे भाई रकीब पर उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया जब वह बाइक पर अपने भांजे अशफाक के साथ देल्हूपुर बाजार से घर की तरफ जा रहा था। पीछे से कार में आए हमलावरों ने बाइक को टक्कर मार कर रकीब और अशफाक को नीचे गिरा दिया फिर रॉड, डंडे आदि से अधमरा करने के बाद गोली मारकर मौके से फरार हो गए। १४ दिसंबर को घटी इस घटना के दो दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान रकीब की अस्पताल में मौत हो गई।