हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में १५ साल के छात्र की संदिग्ध मौत मामले में कई सवाल उठ रहे हैं। अब छात्र, उसके पिता और पीजी में काम कर रहे युवक की बातचीत के ऑडियो सामने आए हैं। यहां पर छात्र अपने पिता से खाने को लेकर शिकायत कर रहा है। वहीं, पिता पीजी में काम करने वाले युवक से संचालक का नंबर मांग रहे हैं। एक ऑडियो में बच्चा शिकायत करता हुआ कहता है कि खाना अच्छा नहीं है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराड़ी के हटवाड़ का १५ साल का आर्यन हमीरपुर में आकाश संस्थान में नीट की कोचिंग ले रहा था। रविवार रात को वह अपने पीजी के भवन की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। आर्यन के पिता ने पीजी संचालक पर गंभीर आरोप लगाए थे और मारपीट की बात कही। फिलहाल, हमीरपुर पुलिस ने पीजी संचालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।