मुख्यपृष्ठग्लैमरपापा बनना चाहते हैं `भाईजान!'

पापा बनना चाहते हैं `भाईजान!’

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का बच्चों के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है। वो कई बार बच्चों के लिए अपना प्यार जता भी चुके हैं। छोटे बच्चों संग `भाईजान’ की खूब बनती है। अपनी बहनों और भाइयों के बच्चों के साथ भी सुपरस्टार सलमान की अच्छी खासी बॉन्डिंग है। दरअसल, हाल ही में सलमान ने खुलासा किया कि वो बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और खुद भी पापा बनने का सपना उनकी आंखों में है। एक्टर ने बताया कि करण जौहर की तरह ही उन्होंने भी इसकी कोशिश की थी। हालांकि, यह संभव नहीं हो सका। दरअसल, अपने एक इंटरव्यू के दौरान व्यंग्य कसते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे बच्चों का शौक है…आई लव किड्स…! जब वो किड्स आते हैं तो उनके साथ उनकी मां भी आती है। मां उनके लिए बहुत अच्छी है। लेकिन हमारे घर में मां ही मां पड़ी हैं। हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है। मां उनका अच्छा ख्याल रख लेंगी लेकिन जो उनकी मां… असली मां होगी न वो मेरी पत्नी होगी…वो थोड़ा-सा…ये देखो सब कितने खुश हैं। सलमान की इन बातों से यह बात तो साफ है कि सलमान को भले ही बच्चों की ख्वाहिश हो लेकिन वे शादी तो हरगिज नहीं करना चाहते।

अन्य समाचार