बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक अनुराग कश्यप जिन्होंने अपने पूरे करियर में स्वतंत्र आवाजों का भी समर्थन किया है, अब वह अपनी बेटी से डांट खा रहे हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ का समर्थन किया था, जिसे लेकर अब उनकी बेटी उनसे खफा नजर आ रही है। आलिया ने कहा, ‘मैंने सच में एनिमल देखी और आपको तुरंत फोन किया और कहा कि यह कितनी भयानक, स्त्री विरोधी फिल्म है और मुझे इससे कितनी नफरत है। आप मुझसे सहमत थे। एक हफ्ते बाद जब मैंने इंस्टाग्राम खोला, तो मैंने आपकी एक पोस्ट देखी, जिसमें इसका प्रचार किया गया था। तो क्या मैं आपसे बकवास कर रही थी। ऐसा क्यों किया आपने क्या यह जरूरी था।’