रोचीराम टी थडानी स्कूल में अभिभावक सभा राउल का मार्गदर्शन
मुंबई : बदलापुर घटना के कारण इस समय राज्य में अभिभावकों के बीच अपने बच्चों को लेकर असुरक्षा का माहौल है। प्रदेश में हर दिन महिलाएं, छोटी बच्चियां अत्याचार और बलात्कार का शिकार हो रही हैं। ऐसे में अभिभावकों की हौसला अफजाई के लिए मुंबई की पुलिस इंस्पेक्टर प्रभा राउल ने रोचीराम टी थडानी स्कूल में अभिभावकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हर माता-पिता बच्चों को घर से समाज में व्यवहार करने की शिक्षा दें, तो ऐसी घटनाएं नहीं होंगी। इस मौके पर वकील नयना परदेशी भी मौजूद रहीं। स्कूल की प्रिंसिपल भाग्यश्री वर्तक ने पुलिस इंस्पेक्टर प्रभा राउल, एडवोकेट नयना परदेशी को सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव पापन सहेजा, उपप्रधानाचार्या सुनीता चिंदरकर, सायकॉलॉजीक सुप्रिया मोरे, वरिष्ठ शिक्षिका मधुरा जोशी, वनिता धुरी, निवेदिता बागुल, सामाजिक कार्यकर्त्या नम्रता कुलकर्णी आदि उपस्थित थे।