मुख्यपृष्ठनए समाचार`तोता और मैना' फिर हुए आजाद! ...केंद्र में १०० दिन पूरे करते...

`तोता और मैना’ फिर हुए आजाद! …केंद्र में १०० दिन पूरे करते ही मोदी सरकार का तीसरा दमनचक्र हुआ चालू

-आम आदमी पार्टी पर शिकंजे का दूसरा दौर; सांसद के घर ईडी का छापा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

केंद्र की भाजपा सरकार ईडी व अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करने में जुटी है। अदालत भी इस दुरुपयोग को लेकर टिप्पणी कर चुकी है, लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जांच एजेंसियों का डर दिखाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं ने यह बात साबित कर दिखाई है कि भाजपा की सरकार विपक्ष को डराने-धमकाने के लिए केंद्रीय एजंसियों ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है। इन घटनाओं को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर हमला बोला है। केंद्र में एनडीए की सरकार आए १०० दिन पूरे हो चुके हैं और इसी १०० दिन के पूरे होते ही मोदी सरकार का तीसरा दमनचक्र भी चालू हो गया है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत मिलने के बाद एक बार फिर `ईडी’ एक्शन में नजर आई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आम आदमी पार्टी पर शिंकजे का दूसरा दौर अब शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में ईडी ने `आप’ के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना और गुरुग्राम स्थित घर पर छापेमारी की है। इस रेड को लेकर `आप’ भड़क उठी। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तोता-मैना को खुला छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे किसी भी हमले से नहीं डरेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरी शिद्दत से पीएम मोदी की एजेंसियां लगी हुई हैं, एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जाएंगे, लेकिन कोशिश कितनी भी कर लें, आम आदमी पार्टी वाले न रुकेंगे, न बिकेंगे, न डरेंगे।
मनीष सिसोदिया ने भी छापेमारी को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने कहा, `आज एक बार फिर से आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और हमारे नेताओं को खत्म करने के मकसद से `ईडी’ ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के यहां छापेमारी की है। उन्होंने कहा, `यह रेड किसी भ्रष्टाचार की वजह से नहीं बल्कि संजीव के आम आदमी पार्टी के सदस्य होने की वजह से की गई है। उन्होंने कहा, `चुनाव में नहीं हरा पाए तो रेड करवा दी।

केजरीवाल और आतिशी भाजपा पर भड़के
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मौजूदा सीएम आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्प्रâेंस कर केंद्र सरकार पर दिल्ली प्रशासन के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। आतिशी ने दावा किया कि साजिश का उद्देश्य `आप’ सरकार द्वारा किए गए अच्छे काम को बदनाम करना था और इस बात पर जोर दिया कि भाजपा के प्रयास विफल हो गए हैं। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद, हम दिल्ली पीडब्ल्यूडी सड़कों की स्थिति की समीक्षा करने गए। उन्होंने मुझे पीडब्ल्यूडी की सड़कों की मरम्मत और रख-रखाव के संबंध में एक पत्र दिया। इसके तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया।

सिसोदिया और संजय सिंह ने साधा निशाना
`आप’ सांसद संजय सिंह ने भी छापेमारी को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाले पहुंचे हैं मोदीजी की फर्जी केस बनाने वाली मशीन २४ घंटे आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार इनको लताड़ा कि झूठे केस बनाना बंद करो, लेकिन फिर भी ईडी को समझ नहीं आ रहा। ये एजेंसियां कोर्ट को नहीं मानती, सिर्फ अपने आका की मानती हैं। लेकिन मोदी जी का अहंकार आम आदमी पार्टी के नेताओं के हौसलों के सामने बिल्कुल फेल है।’

अन्य समाचार