मुख्यपृष्ठग्लैमरपरवीन बॉबी बनेंगी डिमरी

परवीन बॉबी बनेंगी डिमरी

अभिनेत्री परवीन बॉबी बॉलीवुड की एक दमदार अभिनेत्री थीं। अपने दौर में उन्होंने कई बड़ी व हिट फिल्मों में काम किया था। उनकी जिंदगी के साथ कुछ विवाद भी लिपटे रहे और उनका आखिरी समय अच्छा नहीं गुजरा। अब खबर है कि परवीन बॉबी के ऊपर एक बायोपिक बनाई जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री तृप्ति डिमरी बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बॉबी की बायोपिक में नजर आ सकती हैं। फिलहाल, यह प्रोजेक्ट अभी अपने शुरुआती चरण में है और तृप्ति अब तक ‘कला’ व ‘एनिमल’ समेत ६ से अधिक फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब देखना यह है डिमरी, परवीन बॉबी जैसी शोख अंदाज वाली अभिनेत्री के चरित्र के साथ कितना न्याय कर पाती हैं।

अन्य समाचार

भ्रम