मुख्यपृष्ठविश्वकजाकिस्तान में यात्री विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त ... सौ लोग थे सवार

कजाकिस्तान में यात्री विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त … सौ लोग थे सवार

कजाकिस्तान में १०० से अधिक लोगों को ले जा रहा अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को व्रैâश हो गया। इस हादसे में करीब ३८ लोग मारे गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के ग्रॉजनी शहर जा रहा था, लेकिन कोहरे के कारण विमान ने रास्ता बदल दिया था। बकौल रिपोर्ट्स, प्लेन ने इमरजेंसी लैंैंडिंग की अनुमति मांगी थी। अजरबैजान एयरलाइंस ने बुधवार को कहा कि द एंब्रेयर १९० विमान को आपात स्थिति में अकताऊ हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। न्यूज लिखे जाने के दौरान कजाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल पर ५० से अधिक बचावकर्मी हैं और उन्होंने वहां लगी आग को बुझा लिया है। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, विमान में सौ यात्रियों में पांच विमानकर्मी भी सवार थे। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इसमें कुछ लोग जीवित बचे हैं। पहले कहा जा रहा था कि प्लेन में १०० से ज्यादा लोग सवार थे। विमान व्रैâश के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान तेजी से जमीन की तरफ आ रहा है और खुछ ही सेकंड्स में हादसे का शिकार हो जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह धमाके की आवाज आती है। इसके बाद आग और धुएं का एक गुबार उड़ता दिखाई देता है।

किन देशों के नागरिक थे सवार?
रूस के एक न्यूज चैनल के अनुसार, कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में अजरबैजान के ३७, रूस के १६, कजाकिस्तान के ६ और किर्गिस्तान के ३ नागरिक सवार थे। चैनल ने कजाख के परिवहन मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में २७ लोगों की जान बच गई है। वहीं घटना का वीडियो सामने आया है।

अन्य समाचार