मुख्यपृष्ठनए समाचारबंद माटुंगा जेड ब्रिज से यात्रियों की बढ़ी परेशानी  ...१० महीने में...

बंद माटुंगा जेड ब्रिज से यात्रियों की बढ़ी परेशानी  …१० महीने में मात्र ७० फीसदी ही हुआ कार्य 

अभी भी २-३ महीने का इंतजार बाकी

सामना संवाददाता / मुंबई
माटुंगा सेंट्रल को माटुंगा वेस्टर्न से जोड़ने वाला जेड ब्रिज पिछले १० महीनों से मरम्मत कार्य के लिए बंद है, जिससे यात्री गंभीर असुविधा का सामना कर रहे हैं। पहले, ब्रिज के जरिए ५-७ मिनट में दूरी तय हो जाती थी, लेकिन अब उसी दूरी के लिए २०-२५ मिनट का समय लग रहा है। लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों बर्बाद हो रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना का ७० फीसदी काम पूरा हो चुका है और अगले २-३ महीनों में इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि, शुरुआत में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए १८ महीने (जून २०२५) की अवधि निर्धारित की गई थी। इस ब्रिज की पिछली बार मरम्मत २०१६ में की गई थी। पूर्व और पश्चिम माटुंगा को जोड़ने के साथ-साथ माटुंगा स्टेशन के पास स्थित होने के कारण लाखों लोग, जिनमें स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, ऑफिस जाने वाले लोग शामिल हैं, इसका इस्तेमाल करते थे। माटुंगा स्टेशन के पास कई कॉलेज स्थित हैं, परंतु ब्रिज बंद होने के कारण उन्हें दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

 

 

 

अन्य समाचार