मुख्यपृष्ठनए समाचारतंबाकू-पान के शौकीन यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! ...तंबाकू की पीक थूकने...

तंबाकू-पान के शौकीन यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! …तंबाकू की पीक थूकने में चली गई बसयात्री की जान

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर 

कृपया चारपहिया वाहनों में सफर करने वाले तंबाकू-सुरती-तांबूल के शौकीन ध्यान दें। यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रोडवेज बस से यात्रा कर रहे एक तंबाकू-खैनी के शौकीन युवक की पीक थूकने के चक्कर में शनिवार को जान चली गई।
दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम यूं घटित हुआ। बल्दीराय थानान्तर्गत बीही गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की पिंक सेवा की बस लखनऊ से आज़मगढ़ की ओर गुजर रही थी। जिसपर लखनऊ के चिनहट थानांतर्गत छतरीक गांव निवासी रामजियावन(५८) भी यात्रा कर रहे थे। बस चालक हरिश्चंद्र तिवारी के अनुसार, तंबाकू खैनी के शौकीन रामजियावन ने तंबाकू की पीक थूकने के लिए चलती बस का दरवाजा अचानक खोला। जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे सड़क पर जा गिरे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना एक्सप्रेस वे सुरक्षा दस्ते के जरिये सुल्तानपुर पुलिस को दी गई। जिसपर दारोगा रामदेव मौके पर पहुंचे और शव को किनारे कर परिवारीजनों को सूचित किया और बस चालक से बयान सहित अन्य विधिक औपचारिकताएं पूर्ण करने की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

अन्य समाचार