मुख्यपृष्ठनए समाचारकृत्रिम हृदय के सहारे ८ दिनों तक जिंदा रहा मरीज

कृत्रिम हृदय के सहारे ८ दिनों तक जिंदा रहा मरीज

अमेरिका के वैज्ञानिकों ने टाइटेनियम से कृत्रिम हृदय तैयार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस हृदय को ५८ वर्षीय एक मरीज के खराब हृदय की जगह लगाया गया। चिकित्सकों के अनुसार, इस कृत्रिम हृदय ने मरीज के शरीर में ८ दिनों तक उत्कृष्ट तरीके से काम किया, जिसके बाद उसे मानव हृदय से ट्रांसप्लांट किया गया।

अन्य समाचार