मुख्यपृष्ठनए समाचारपूर्व पीएम स्व.चंद्रशेखर सिंह के सांसद पुत्र नीरज सिंह के साले पवन...

पूर्व पीएम स्व.चंद्रशेखर सिंह के सांसद पुत्र नीरज सिंह के साले पवन सिंह की होटल के खिड़की से गिरकर मौत

उमेश गुप्ता/वाराणसी। वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसेलिटी सेंटर (टीएफसी) परिसर स्थित होटल में दोस्तों के साथ ठहरे झारखंड के रहनेवाले 47 वर्षीय ठेकेदार पवन कुमार सिंह की मंगलवार की सुबह संदिग्ध हालात में खिड़की से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की और शव को कब्जे में ले लिया है। शिवपुर पुलिस के अनुसार पवन ने शराब अधिक पी ली थी। इसके कारण खिड़की से बाहर गिरकर उनकी मौत हो गई। उनके सीने और पैर की हड्डी टूटी है। बताया जा रहा है कि मृतक पवन कुमार सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के सांसद पुत्र नीरज शेखर की धर्मपत्नी के भाई यानी उनके साले थे।

बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर अपने साथियों रणजीत कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, जंयत कुमार सिंह के साथ ठेकेदारी के सिलसिले में वाराणसी आये थे। पवन व्यवसाय से भी जुड़े थे। वह दोस्तों के साथ टीएफसी स्थित होटल में ठहरे। सभी ने दो कमरा लिया था। सुबह सात बजे होटल के कमरे की खिड़की से गिरने से पवन की मौत हो गई।

होटल के सुरक्षा गार्ड की सूचना पर शिवपुर पुलिस पहुंची। फोरेंसिक टीम ने कमरे और घटनास्थल की जांच की। इसके बाद शव को मर्चरी में रखवा दिया। पुलिस पवन के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। पवन, झारखंड के ईस्ट सिंह भूमि के परडीह चेकपोस्ट एनएच 33 मारगो आजाद नगर का निवासी था। उसके पिता का नाम शत्रुजीत सिंह है। पुलिस पवन के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।

अन्य समाचार