राधेश्याम सिंह / विरार
वसई-पूर्व क्षेत्र में एक हैरान करनेवाला मामला सामने आया है, जहां कंपनी में काम कर रहीं महिलाओं की पानी पीने की बोतलों में यूरीन रख दिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब एक महिला ने पानी समझ कर इसे पीया और उसे उल्टी होनी शुरू हो गई। महिलाओं ने कंपनी मालिक के खिलाफ आरोप लगाया और इसकी शिकायत माणिकपुर पुलिस स्टेशन में की। हालांकि, जांच के दौरान कुछ और ही मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, वसई-पूर्व में इमिटेशन ज्वेलरी बनाने का काम करने वाली एक कंपनी में तीन महिलाएं काम करती हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि यह कंपनी मालिक ने पानी की बोटल में यूरिन रखा है और इसमें कंपनी के ही अन्य चार पुरुष कर्मचारी भी शामिल हैं। जब पुलिस ने कंपनी मालिक और पुरुष कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन महिलाओं को वेतन न दिए जाने के कारण वे नाराज हैं और बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि महिलाओं की शिकायत की कोई ठोस वजह सामने नहीं आने पर उन्हें शक हुआ। जब महिलाओं से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने खुलासा किया कि कंपनी मालिक ने पिछले कुछ महीने से उन्हें पगार नहीं दिया था। इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए उन्होंने इस तरह की मनगढ़ंत कहानी बनाई।