मुख्यपृष्ठग्लैमरअनन्या की डेटिंग पर पेंडेंट की मुहर

अनन्या की डेटिंग पर पेंडेंट की मुहर

यह तो हम आपको बार-बार बताते रहते हैं कि अपनी फिल्मों की बजाय अभिनेत्री अनन्या पांडे अन्य कारणों से सुर्खियों में ज्यादा रहती हैं। पिछले दिनों वे अपनी डेटिंग को लेकर खबरों में छाई हुई थीं। यह डेटिंग पूर्व अमेरिकी मॉडल वॉकर ब्लैंको संग चल रही है। हालांकि, अनन्या ने इस पर खुलकर तो कुछ नहीं कहा है पर एक पेंडेंट ने अनन्या की इस डेटिंग पर मानों मुहर लगा दी है। असल में उन्होंने जो पेंडेंट पहन रखा है, वह अंग्रेजी में डब्ल्यू अक्षर का है। अब कल एक रेडिट यूजर ने अनन्या की पेंडेंट पहने हुए तस्वीर शेयर की, जिसके साथ दिल बना हुआ है। बीती जुलाई में अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों साथ नजर आए थे।

अन्य समाचार