कलमकार

कलम को छू लेने वालाें को,
शब्दों का इंतजार होता।

जो शब्द का सच बयान करते,
उसी को लिखने का अधिकार होता है ।

अन्याय और अत्याचार पर लिखते,
कलम ही मजबूत हथियार वह हमारी ताकत होती है।

अगर हिम्मत दिखाओ तो,
कलम लिखने को तैयार होती है।

कलम ने ही दिल के रिश्ते जीते,
कलम ने ही प्रेम का उपहार दिया।

कलम से ही दिल बेकरार हो जाता,
कलम से रूके तूफान आ जाते।

उठाओ कलम उसे बह जाने दो।
कलम से ही कलमकारों की शौहरत,
इसलिए कलमकारों की…
कलमकारों से मोहब्बत होती ।

 लेखक ‌ गोविन्द सूचिक
अदनासा
जिला -हरदा नर्मदापुरम संभाग

अन्य समाचार