नहीं तय हो पा रही है रेट लिस्ट!
संदीप पांडेय / उल्हासनगर
उल्हासनगर तीन नंबर में सपना गार्डन के सामने सिंधु भवन का निर्माण किया गया है। लंबे इंतजार के बाद फरवरी, २०२४ में मुख्यमंत्री शिंदे के हाथों सिंधु भवन का उद्घाटन हुआ था। उद्घाटन के बावजूद आज भी इसके दरवाजे नागरिकों के लिए बंद हैं। उल्हासनगरवासी आज भी इस भवन में अपना कार्यक्रम करने के लिए तरस रहे हैं। नागरिक जब इस सिंधु भवन को कोई कार्यक्रम करने के लिए मांगने जाते हैं तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि अभी इसका रेट लिस्ट फाइनल नहीं हुई है।
सिंधु भवन का निर्माण मनपा निधि से किया गया है। यह भवन ४ करोड़ ६० लाख रुपए की लागत में बनकर तैयार हुआ है। चार वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भी नागरिक इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। एक माह में सैकड़ों लोगों ने मनपा से धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों के लिए सिंधु भवन की मांग की, परंतु मनपा ने किसी को भी नहीं दिया। अब लोग इस इंतजार में हैं कि कब इसकी रेट लिस्ट आएगी तब वे सिंधु भवन में अपना कोई कार्यक्रम कर पाएंगे।
फाइनल रेट लिस्ट के बाद लोगों को दिया जाएगा
उल्हासनगर मनपा के प्रॉपर्टी कर विभाग की प्रमुख श्रीमती अलका पवार ने बताया कि सिंधु भवन की अलग-अलग जगहों को किस रेट से दिया जाए। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया है उनकी तरफ से फाइनल रेट लिस्ट आने के बाद ही सिंधु भवन को लोगों को कार्यक्रमों के आयोजन के लिए दिया जा सकेगा।
सभागार में हैं ३०० सीटें
बता दें कि दो मंजिला सिंधु भवन की दूसरी मंजिल पर ३०० सीटों वाला सभागार है। यहां विभिन्न नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। इसके प्रथम तल पर ३७० वर्ग मीटर का भव्य हॉल है, वहीं ग्राउंड फ्लोर पर भी एक बड़ा हॉल है। सिंधु भवन को स्थानीय नागरिकों द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजनों, शादियों, बैठकों और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के उद्देश्य से बनाया गया है।