केरल फिल्म इंडस्ट्री पूरी हिली हुई है। कब यौन उत्पीड़न का आरोप किस शख्स पर लग जाएगा, कहा नहीं जा सकता। समिति की रिपोर्ट के बाद हलचल मची हुई है। ऐसे में असोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) में कई पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। यह यौन उत्पीड़न के आरोपों की खबर सामने आने के बाद हुआ। इसे डब्ल्यूसीसी की फाउंडर मेंबर पार्वती थिरुवोथु ने डरपोक कदम कहा है। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने इस सामूहिक इस्तीफे के बारे में सुना तो मेरा रिएक्शन था, (लोग) कितने डरपोक हैं।’ कहने का मतलब कि हो सकता है कि इनमें से कुछ का कोई लेना-देना न रहा हो, पर चपेटे में आ गया तो क्या होगा? इससे अच्छा है कि पहले ही निकल जाओ।